Your computer will Speak what are you doing
डियर रीडर्स ,
आज मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा ,जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। वो ये की मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिससे आप अपने कंप्यूटर में जो कुछ भी करेंगे ,आपका कंप्यूटर उसे बोलकर बतायेगा। मैंने पर्सनली इसे चेक किया है। इसे ओन करने के बाद हम चाहे रिफ्रेश करें या अपने कंप्यूटर के किसी भी प्रोग्राम को ओपन करें ,कंप्यूटर उसे बोलकर बताता है। वैसे तो ये एक फनी ट्रिक ही है ,लेकिन है दिलचस्प।
इसके लिए आप अपने कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Run में जाकर Narrator टाईप करें और इंटर दबाएँ। और अब आप अपना काम करते जाएँ ,और कंप्यूटर से सुनते जाएँ। उम्मीद है की ये आपको जरुर पसंद आएगा।
मेरे फसेबूक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करे - https://www.facebook.com/Geniusprabhat
wow, kya trik hai , maine apane computer par kiya hai ye kaam kar raha hai
ReplyDelete