कंप्यूटर में किसी फ़ाइल
,फोल्डर या डॉकमेंट को लॉक या हाईड करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे
सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं !आज मैं आप के लिए उन्ही में से एक सॉफ्टवेयर Secure Folders लाया हूँ जिसके दवारा आप बहुत आसानी से किसी भी फ़ाइल फोल्डर को लॉक कर सकते हैं ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है !
इस सॉफ्टवेयर कि सब से
अच्छी बात ये है कि आप के आलावा कोई दूसरा इसको अनइंस्टाल नहीं कर सकता है
या इसको ओपन करके इसके सेटिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर सकता है!
No comments:
Post a Comment
आप लोगो को ये पोस्ट कैसा लगा , कमेंट जरुर करे