Saturday, 12 April 2014

antivaras ट्रिक

good morning दोस्तों
            आज मै आप लोगो को बताने वाला हु की किसे चेक करे की antivaras काम कर रहा है की नहीं

सबसे पहले आप लोग नोटपैड को ओपन कर लीजिये (नोटपैड को ओपन करने के लिए window के +R से run को ओपन कर लीजिये, उसमे notepad लिखकर ok कर दीजिये)
नोटपैड ओपन होने के बाद उसमे आप इस वर्ड को copy कर paste कर दीजिये

X5O!P%@AP[4\PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*


paste करने के बाद ctrl+S दबाकर इस फाइल को W2H.vbs के नाम से किसी फोल्डर में save करे
इसके बाद आप उस फोल्डर को अपने antivaras से scan करे यदि आप का antivaras इस फाइल को remove कर देता है है तो आप का antivaras सही है , और अगर scan नहीं कर पहा है तो आप का antivaras सही नहीं है
अगर आप का antivaras सही नहीं है तो उसे जल्दी ही update करे या उसे remove कर ,नया antivaras को डाले
इस लिंक को क्लीक कर अपने फेसबुक से इसे लाइक करे, और नए-नए ट्रिक से update रहे -
https://www.facebook.com/Geniusprabhat
आप को ये पोस्ट किया लगा , कमेंट जरुर करे

Thursday, 10 April 2014

कंप्यूटर पर whatsapp को चलाये


मै आप लोगो को कंप्यूटर पर whatsapp चलने का उपाय बता रहा हु ,इस ट्रिक से आप लोग कंप्यूटर पर whatsapp चला सकते है आप लोगो को whatsapp चलने के लिए आप को ये सोफ्टवेअर डाउनलोड करना पड़ेगा
१- यहाँ से डाउनलोड करे BlueStack को
एप्लीकेशन को डाउनलोड हो जाने के बाद उसे डबल क्लिक कर के उसे इंस्टाल करे
उसके बाद आप को whatsapp.apk फाइल को डाउनलोड करे
2- whatsapp.apk को यहाँ से डाउनलोड करे
फाइल को डाउनलोड होने के बाद डबल क्लिक कर उसे इनस्टॉल करे
अब whatsapp आप के pc के इंस्टाल हो जाये गा
अब आप BlueStacks को ओपन करे   (डेस्कटॉप पर बने icone पर क्लिक कर के )
अब आप WhatsApp >> Click on it पर जाये
इसके बाद आप whatsapp पर अपना id बना ले
आप का कंप्यूटर पर whatsapp चलने को तैयार है
आप को ये पोस्ट किया लगा , कमेंट जरुर करे

मेरे फेसबुक पेज को  लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे -
https://www.facebook.com/Geniusprabhat

Sunday, 6 April 2014

आप जो भी करेगे उसे आप का कंप्यूटर बोल कर बताएगा

Your computer will Speak what are you doing


डियर रीडर्स ,
        आज मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा ,जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। वो ये की मै आपको एक ऐसा ट्रिक  बताऊंगा जिससे आप अपने कंप्यूटर में जो कुछ भी करेंगे ,आपका कंप्यूटर उसे बोलकर बतायेगा। मैंने पर्सनली इसे चेक किया है। इसे ओन करने के बाद हम चाहे रिफ्रेश करें या अपने कंप्यूटर के किसी भी प्रोग्राम को ओपन करें ,कंप्यूटर उसे बोलकर बताता है। वैसे तो ये एक फनी ट्रिक ही है ,लेकिन है दिलचस्प। 

इसके लिए आप अपने कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Run में जाकर Narrator टाईप करें और इंटर दबाएँ। और अब आप अपना काम करते जाएँ ,और कंप्यूटर से सुनते जाएँ। उम्मीद है की ये आपको जरुर पसंद आएगा।

मेरे फसेबूक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करे - https://www.facebook.com/Geniusprabhat

अपने कंप्यूटर को automatic(shut down) शूट डाउन करे

अपने कंप्यूटर को ऑटो-मैटिक शूट डाउन(shut down) करे  


इसका इस्तेमाल मैं बहुत करता हु आज आपको भी बता रहा हु ताकि आपके भी काम आ जाये ये ट्रिक ये ट्रिक है कंप्यूटर को ओटो सेट डाउन करने की
मैं अक्सर नेट से ऐसी फाइल डाउनलोड करता हु जिनका साइज़ बहुत बड़ा होता है और उनको डाउनलोड होने में भी बहुत टाइम लग जाता है तब मैं इस ओटो सेट डाउन ट्रिक का इस्तेमाल करता हु मैं इस ट्रिक को करके अपने सिस्टम में उतना टाइम फिक्स कर देता हु जितना टाइम डाउनलोड होने वाली फाइल दिखाती है मान लिया जो फाइल में डाउनलोड कर रहा हु या मेरे कंप्यूटर पर कोई ऐसा वर्क चल रहा है जिसे पूरा होने में २ घंटे लगते है तो मैं इस ओटो सेट डाउन कमांड से २ घंटे का टाइम फिक्स कर देता हु जैसे ही दो घंटे होंगे वेसे ही मेरा कंप्यूटर अपने आप ही बंद हो जाता है चाहे मैं सो रहा हु या अपनी जॉब पर गया हु जो टाइम मैं फिक्स करता हु मेरा कंप्यूटर उसी टाइम पर अपने काम पुरे करने के बाद बंद हो जाता है काम पूरा होने के बाद न तो उसे मेरी जरूरत है नहीं ही किसी और की जो की उसे बंद कर दे इस ट्रिक का इस्तेमाल अक्सर में रात को करता हु जब मेरा सोने का टाइम होता है और कोई जिच मेने डाउनलोड पर लगा दी हो मैं ३ या चार घंटे का टाइम फिक्स करके अपने मोनिटर को बंद करके सोने चला जाता हु जब डाउनलोड पूरा हो जाता है तो मेरा सिस्टम अपने आप ही बंद हो जाता है 
अगर आप भी इस कमांड का इस्तेमाल करना चाहते है बस आपको एक फाइल अपने सिस्टम में सेव करनी होगी उस फाइल को सेव करने के लिए सबसे पहले आप नोटपेड खोले और उसमे निचे दिया हुवा कोड पेस्ट कर दे 
shutdown -s -t 
इस कोड को लिखने के बाद -s -t के बाद आपको उतने सेकिंड लिखने है जितने सेकिंड बाद आपको अपने सिस्टम को बंद करना है मान लो आपको अपने कंप्यूटर को 1 घंटे बाद बंद करना तो तो आपको shutdown -s -t 3600 ये लिखना होगा ये लिखने के बाद इस फाइल को कोई भी नाम लिख कर नाम के आगे .bat लगा कर सेव कर दो जैसे अगर मुझे ये फाइल SA के नाम से सेव करनी है तो मैं SA.bat लिख कर फाइल को सेव करूँगा फाइल सेव होने के बाद इसे डबल क्लीक करके चला दे आपके सामने वो एक विंडो आ जाएगी जिसमे टाइम चल रहा होगा आपके कंप्यूटर के बंद होने का
उम्मीद करता हु ये ट्रिक किसी न किसी के काम जरुर आएगी मेरे लिए तो बहुत काम की ट्रिक है ये....
                 

                                                             http://geniusprabhat.blogspot.in/

मुझे फेसबुक पेज पर लाइक करने के लिए यहाँ क्लीक करे 

https://www.facebook.com/Geniusprabhat

Saturday, 5 April 2014

वोडाफ़ोन ट्रिक , फ्री में net चलाये और टैरिफ प्लान को एक्टिवेट करे

हेल्लो दोस्तों
           मई आप लोगो को आज वोडाफ़ोन का इक नया ट्रिक ले कर आया हु , इस ट्रिक से आप फ्री में इंटरनेट , और 20 पैसे मिनट वोडाफोन से वोडाफ़ोन कॉल कर सकते है ,
सबसे पहले आप लोग वोडाफ़ोन से  *444# पर कॉल करे फिर आप लोग 8 reply करे , इससे आप लोग के sim पर net pack या वोडाफ़ोन से वोडाफ़ोन 20 पैसा का कॉल रेट एक्टिवेट हो जायेगा

          इस ऑफर में से कोई इक ऑफर एक्टिवेट होगा , और ये 2pm-4 pm काम करेगा |
ऐसा ही ऑफर जानने के लिए मेरे पेज मेरे फेसबुक पेज को एक्टिवेट करने के लिए यहाँ क्लिक करे  


              ऐसा ही ऑफर जानने के लिए मेरे ब्लॉग को हमेशा खोलते रहिये

Friday, 4 April 2014

अपना मोबाइल नंबर जाने बिना बैलेंस के

नमस्कार दोस्तों
               मै आप लोगो को ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हु जिससे की आप लोग बिना बैलेंस के भी आप लोग अपना मोबाइल नंबर जाने |
        आप लोगो के साथ कभी - कभी ऐसा होता होगा की आप अपना मोबाइल रिचार्ज करने गए और आप को अपना मोबाइल नंबर ही नहीं मालूम है | तब आप लोग परेशान हो जाते होगे |
आप लोग बिना बैलेंस के अपना मोबाइल नंबर जाने


Airtel - *121*9#

Aircel- *888#

Docomo- *580#

Idea- *100#

vodafone- *111*2#

relince- *1#

vargin- *1#

videcon- *1#


Thursday, 3 April 2014

फ्री कॉल करे

आज मई आप लोगो को ऐसे वेबसाइट के बारे में बता रहा हु जिससे आप लोग फ्री में कॉल (call) , sms , कर सकते है | वेबसाइट ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करे |
 
     इस वेबसाइट से आप लोग हर दिन 32 मिनट कॉल कर सकते है | और अनलिमिटेड sms भेज सकते है
तो देर किस बात की तुरंत इस साईट पर अपने को रजिस्टर करिए और फ्री कॉल , फ्री sms का लुप्त उठाइए

              वेबसाइट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे











इस वेबसाइट पर तुरंत अपने आप को रजिस्टर्ड करे

किसी भी फाइल , फोल्डर को हाईड (छुपाये)

कंप्यूटर में किसी फ़ाइल ,फोल्डर या डॉकमेंट को लॉक या हाईड करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं !आज मैं आप के लिए उन्ही में से एक सॉफ्टवेयर Secure Folders लाया हूँ जिसके दवारा आप बहुत आसानी से किसी भी फ़ाइल फोल्डर को लॉक कर सकते हैं ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है !

इस सॉफ्टवेयर कि सब से अच्छी बात ये है कि आप के आलावा कोई दूसरा इसको अनइंस्टाल नहीं कर सकता है या इसको ओपन करके इसके सेटिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर सकता है!

Wednesday, 2 April 2014

अपने सिस्टम को तेजी से खोले

हेल्लो दोस्तों ,
             मेरा ये पहला पोस्ट , मुझे उम्मीद है ये आप लोगो को जरुर पसंद आयेगा ,
अपने सिस्टम को तेजी से खोले

 कंप्यूटर पर बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम में तेजी ला सकते हो जो लोग विंडो XP का इस्तेमाल करते है उनको अक्सर इस प्रोब्लम्ब से रोज ही सामना करना पड़ता है ये प्रोब्लम्ब है विंडो के देर से खुलने की आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने सिस्टम को देर से खुलने की वजह से परेशान है
अगर आप अपनी विंडो को तेजी से खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपको निचे दिए गये वर्ड को नोटपैड में लिखना होगा

delc:\windows\prefetch\ntosboot-*.* /q
ये लिखने के बाद इसे किसी भी नाम से .bat लगा कर सेव कर दे जेसे मैंने इस फाइल को xpboot.bat नाम से सेव करा हुवा है इस फाइल को सेव करने के बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करके gpedit.msc लिखना है. gpedit.msc लिखने के बाद ok करे
ok करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Windows Settings पर क्लीक करने के बाद Scripts (Startup/Shutdown) पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद आपके सामने 2 ओप्शन्स आयेंगे
जिसमे से आपको Shutdown वाले ओप्सन्स पर डबल क्लीक करना है डबल क्लीक करने के बाद चित्र के अनुसार Add पर क्लीक करे Browse पर क्लीक करके उस नोटपैड फाइल को add करे जिसे आपने .bat लगा कर सेव करा था फाइल add करने के बाद ओके कर दे
इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे और devmgmt.msc लिखे इसके बाद चित्र के अनुसार Primary IDE Channel पर क्लीक करने के बाद Advanced Settings पर क्लीक करे फिर Device Type वाले ओप्सन्स में None को सलेक्ट करके ओके कर दे
इसके बाद Secondary IDE Channel पर क्लीक करने के बाद Advanced Settings पर क्लीक करे फिर  Device Type वाले ओप्सन्स में None को सलेक्ट करके ओके कर दे

अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे आपको अपने सिस्टम की स्पीड में बदलाव खुद ही पता चल जाएगा ये ट्रिक करने के बाद आपकी विंडो पहले के मुकाबले बहुत तेजी से खुलेगी

                              आप लोग हमसे फेसबुक पर भी जुड़ सकते है मेरा फेसबुक ID है - prabhatpatel.in@gmail.com

आपका दोस्त प्रभात

हेल्लो दोस्तों ......
             मैंने आज अपना ब्लॉग बनाया है , इसमे आप लोगो को सारी जानकारी उपलब्ध होगी
वो भी हिंदी में , आप इस ब्लॉग को समय - समय पर ओपन करते रहिये , और रहस्य मयी जानकारियो से जुड़ते रहिये
                                                                                                             आपका शुभचिंतक
                                                                                                               प्रभात पटेल
              मो . नंबर - 9415120435