Saturday, 3 May 2014

वायरस के वजह से हिडन हुई फाइल को वापस लाये

वायरस के वजह से हिडन हुई फाइल को unhide करे

अक्सर आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाता हु जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है। आज भी एक ऐसी ट्रिक आप लोगो के बिच ला रहा हु, जिसकी जरूरत शायद आज के टाइम में हर किसी को है।

 कंप्यूटर में वायरस की वजह से अक्सर हमारी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में से डाटा गायब (हिडन) हो जाता है। जिसकी वजह से हम लोगो को बहुत परेशानी हो जाती है। कुछ लोग इन हिडन फाइल को खोलने में कामयाब हो जाते है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो इन हिडन फाइल को नहीं खोल पाते। आज की ट्रिक के जरिये अब हर कोई उन हिडन फाइल को खोल पायेगा जो वायरस के अटेक की वजह से हिडन हो जाती है।
सबसे पहले आप पेन ड्राइव अपने सिस्टम के USB पोर्ट में लगाये।
अब स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे। Run पर क्लीक करने के बाद बॉक्स में cmd लिखे जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है।
इसके बाद MY Computer  खोलकर कर अपनी पेन ड्राइव का एड्र्स चेक करे। जेसे आप मेरी पेन ड्राइव का एड्र्स ऊपर दिए गये चित्र में देख रहे है।
अब आपको खुली हुई डोस विंडो में उस एड्र्स को ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार लिखकर Enter दबाना है।
ड्राइव लेटर लिखने के बाद आपको  attrib -s -h /s /d *.* लिखना है। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। attrib -s -h /s /d *.* लिखने के बाद Enter का बटन तबाए Enter दबाते ही आपकी फाइल दिखना शुरू हो जायेगी। जिसे आप MY Computer में जाकर पेन ड्राइव खोल कर देख सकते है।

 ये तो थी ट्रिक Dos के द्वारा हिडेन फाइल वापिस लाने की अब आपको एक ऐसे छोटे से 156 KB के टूल का लिंक भी दे रहा हु जिसके द्वारा आप हिडेन फाइल को वापिस ला सकते है
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। डाउनलोड करने के बाद इस टूल को ओपन करे। इसके बाद राईट साईट दिए गये आइकन पर क्लीक करके उस ड्राइव को सलेक्ट करे जिस ड्राइव की आपको हिडेन फाइल वापिस लानी है। सलेक्ट करने के बाद ok पर क्लीक कर दे। ok करते ही आपकी सारी हिडन फाइल वापिस आ जाएगी। जिसे आप MY Computer में जाकर ड्राइव ओपन करके देख सकते है।

इस तरह आप वायरस की वजह से हिडन हो गयी फाइल को वापिस ला सकते है

आप को ये पोस्ट किया लगा , कमेंट जरुर करे

 मेरे fb पेज को यहाँ से लाइक करे - https://www.facebook.com/Geniusprabhat

1 comment:

आप लोगो को ये पोस्ट कैसा लगा , कमेंट जरुर करे